H

CG NEWS : पीएम मोदी के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान।

By: Shivani Hasti | Created At: 13 November 2023 05:33 AM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है। प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं, पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी जारी है। इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है।

भूपेश बघेल ने कही यह बात

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि, "आने दीजिए, चुनाव तक ही आएंगे। उसके बाद तो कभी आए नहीं, कोविड में क्या तकलीफ हुई, कभी पूछने नहीं आए। किसानों की तकलीफ, आदिवासियों की तकलीफ कभी नहीं पूछते।" मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, "कांड" वाली भाजपा सरकार के मुखिया जनता द्वारा अपने विरोध से इतना डरते थे कि, महिलाओं को सम्मेलनों में इस स्तर तक का अपमान सहना पड़ता था। इनके पापों को प्रदेश की माताएँ-बहनें भूली नहीं हैं।" बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कई चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरलतब है कि, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 17 नंवबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में पहले ही 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हो चुका है। एमपी में 230 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को वोटिंग होगी।

Read More: CG NEWS : BJP की महतारी वंदन योजना पर फार्म वितरण, आयोग ने नोटिस जारी कर 24 घंटे में मांगा जवाब....