H

CG NEWS : 70 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान खत्म, 3 तारीख को आएगा नेताओं के भविष्य का फैसला...

By: Shivani Hasti | Created At: 17 November 2023 05:30 PM


banner
CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों में आज सुबह से ही मतदान हो रहा है। शाम 5 बजते ही सभी सीटों में मतदान का समय समाप्त हो गया है। जो वोटर लाइन में लगे है वो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 70 से अधिक फीसदी मतदान होने का अनुमान है। बता दें विधानसभा चुनाव 2023 रिजल्ट 3 दिसम्बर को आएगा। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है की अब भी कई बूथों में लगी लम्बी कतारें है। जिससे देखते हुए कयास लगाया जा रहा है पूरे आंकड़े देर रात आएंगे।

देखें जिलेवार आकड़ें

बता दें कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों 75-कामरभौदी, 77-आमामोरा, 78-ओढ़, 90-बड़े गोबरा, 114-गंवरगांव, 118-गरीबा, 120-नागेश, 121-साहबीनकछार और 122-कोदोमाली नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं. जिसके लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक तय किया गया था।

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 55.31 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा पाटन में 66.87 वोटिंग...