H

Rajasthan Election 2023: भरतपुर को साधने की तैयारी में बीजेपी, PM मोदी आज जनसभा को करेंगे संबोधित

By: payal trivedi | Created At: 18 November 2023 08:46 AM


राजस्थान विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में सात दिन बाद मतदान होगा। ऐसे में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता आज भरतपुर में आ रहे हैं।

bannerAds Img
भरतपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में सात दिन बाद मतदान होगा। ऐसे में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता आज भरतपुर में आ रहे हैं। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरतपुर के कॉलेज ग्राउंड में जनसभा संबोधित करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को भरतपुर के कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी सभा स्थल

मिली जानकारी के अनुसार पीएम की सभा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सभा के लिए बीजेपी के नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। वहीं भरतपुर बीजेपी का दो लाख लोगों को सभा में लाने का टारगेट रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी सभा स्थल पर जगह-जगह कुल 80 लोगों से मुलाकात करेंगे। इन 80 लोगों में कुछ सरपंच, पार्टी के कार्यकर्ता और समाजसेवी शामिल हैं।

इन जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट

प्रधानमंत्री मोदी आज जनसभा (Rajasthan Election 2023) के जरिये कोशिश करेंगे कि, पांच साल का सूखा कैसे मिटाया जाए। पांच साल सत्ता से दूर रहे कार्यकर्ताओं में भी प्रधानमंत्री जान फूकेंगे। दरअसल, भरतपुर संभाग की 19 विधानसभा सीटों में पीएम मोदी सेंध लगाने का प्रयास करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री की जनसभा को देखते हुए पुलिस द्वारा यातायात डायवर्ट किया गया है। डीग, कुम्हेर पहाड़ी की तरफ से आने वाली गाड़ियां मथुरा बाईपास, अखड़ड़ तिराहा सरसों अनुसंधान केंद्र से सेवर फोर्ट के बाएं तरफ से जयपुर-आगरा हाईवे शीशम तिराहा, सारस चौराहे पर सवारी उतारकर वापस जयपुर रोड पर रुकेंगी।

इस एरिया में रहेगी एंट्री बैन

जबकि, रूपवास, नदबई, आगरा की तरफ से आने वाले वाहन सारस चौराहे पर सवारी उतारेंगे और घना पक्षी बिहार की तरफ वाहनों की पार्किंग करेंगे। चिकसाना की तरफ से आने वाले वाहन MSJ कॉलेज के सामने सवारियां उतारेंगे और गाड़ियों को कॉलेज के अंदर खड़ा करेंगे। वहीं ट्रैफिक चौराहे, राजेंद्र नगर, डिग्गी चौराहे, सर्किट हाउस चौराहा, एसपी ऑफिस के सामने ऑडिटोरियम वाले कट तक एंट्री पूरी तरह से वैन रहेगी। सारस चौराहे से सर्किट हाउस और ट्रैफिक चौराहे से डिग्गी चौराहा तक नो एंट्री जॉन घोषित किया गया है।

1500 पुलिसकर्मियों का रहेगा घेरा

प्रधानमंत्री की जनसभा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (Rajasthan Election 2023) द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक लगभग 1500 पुलिसकर्मी और अधिकारियों का घेरा रहेगा। सभा स्थल के अंदर जाने वाले लोगों को गहनता से जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।