H

नैनीताल के जंगलों में नहीं थम रहा आग का तांडव, चारों तरफ छाया धुआं

By: Sanjay Purohit | Created At: 15 April 2024 10:26 AM


उत्तराखंड के जंगल एक बार फिर धधकने लगे हैं। नैनीताल के पास नलेना-ज्योलिकोट निरीक्षण भवन मोटर मार्ग के वन क्षेत्र में आग लग गई। देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें उठने लगी। इससे आबादी क्षेत्र के लोगों को खतरा महसूस होने लगा।

bannerAds Img
नलेना-ज्योलिकोट निरीक्षण भवन मोटर मार्ग के मध्य रविवार रात करीब आठ बजे वन क्षेत्र में आग लग गई। देखते-देखते आग की ऊंची लपटें उठने लगी। आसपास के आबादी क्षेत्र के लोगों को खतरा महसूस होने लगा तो उन्होंने वन विभाग और 112 को सूचना दी गई। सूचना पर वन विभाग का दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। इधर, नैनीताल से अग्निशमन वाहन पूरे दल बल के साथ मौके के लिए रवाना हो गया। लेकिन निरीक्षण भवन मोटर मार्ग पर निर्माणाधीन कलवर्ट में उक्त वाहन का अगला हिस्सा धंसने से वाहन फंस गया। काफी कोशिशों के बाद भी वाहन नहीं निकल पाया। समाचार लिखे जाने तक वाहन को निकालने की कोशिश की जा रही थी। उधर, वन कर्मी आग पर काबू पाने के लिए जुटे थे।

इधर बेतालघाट ब्लॉक के जोग्याड़ी से लगे जंगल में रविवार की दोपहर अचानक आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा हैं। वहीं तेज हवाओं के चलने से आग तेजी से जंगल में फैल गई। इधर पीपलचौड़ से लगे जंगल में भी देर शाम तक आग लगी रही। खबर लिखे जाने तक दोनों जगह लगी आग नहीं बुझ पाई थी। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जंगल में आग लगाने वालों से कार्रवाई की मांग की है।