H

शिवपुरी: ‘मेरा ट्रांसफर कैसे किया?’ DFO ने हटाया तो रेंजर ने शहर भर में लगवा दिए पोस्टर

By: Sanjay Purohit | Created At: 11 June 2024 08:41 AM


शिवपुरी जिले में अपने ट्रांसफर से नाराज एक महिला रेंजर ने DFO को बदनाम करने के लिए शहरभर में उनके पोस्टर लगवा दिए. जब DFO को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी रेंजर अभी फरार हैं.

bannerAds Img
शिवपुरी जिले में कोतवाली पुलिस ने वन विभाग के DFO सुधांशु यादव के शहर भर में पोस्टर लगाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि DFO के पोस्टर लगाने के लिए रेंजर कृतिका शुक्ला ने कहा था. कृतिका शुक्ला चार्ज छीने जाने से सुधांशु यादव से नाराज थीं. सुधांशु ने कृतिका से चार्ज लेकर श्रुति राठौर को दे दिया था, जिससे नाराज होकर कृतिका शुक्ला ने उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया.

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

SP अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा शहर में लगे CCTV कैमरे चेक किए गए, जिसमें से करबला एवं ITI तिराहे के CCTV फुटेज खांगले तो उसमें घटना करने वाले तीन दिखाई दिए, जो जगह-जगह पोस्टर चिपका रहे थे. तीन व्यक्तियों में से दो की पहचान शौकत अली (वन रक्षक) और प्रभुदयाल शर्मा (वन रक्षक) शिवपुरी के रूप में हुई. दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि रेंजर कृतिका शुक्ला द्वारा दिए गए पोस्टरों को इन्होंने शहर में चिपकाया था. पोस्टर चिपकाने के लिए एक अन्य साथी रमेश शर्मा निवासी पुरानी शिवपुरी भी इनके साथ रहा.

रेंजर कृतिका शुक्ला फरार

SP अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि रेंजर कृतिका शुक्ला को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया, लेकिन वह फरार हैं. उनकी तलाश जारी है. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि रेंजर कृतिका शुक्ला ने DFO सुधांशु यादव का ट्रांसफर करवाने और बदनामी करने के आशय से इस तरह के पोस्टर शहर में लगवाए थे.