H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए शुरू हुई वोटिंग , कलेक्टर, एसपी और सीईओ कतार में लगकर दिया वोट, मतदान अवश्य करने का दिया संदेश....

By: Shivani Hasti | Created At: 07 November 2023 05:53 AM


bannerAds Img
CG NEWS : नारायणपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 विधानसभा सीटों में मतदान जारी है. मतदान के लिए वोटर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते हुए लंबी कतारों में खड़े हैं। मतदान के बीच सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

कलेक्टर ने दिया वोट

इसी बीच कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी पुष्कर शर्मा और जिला सीईओ देवेश कुमार ध्रुव ने शा.बालक उ.मा.वि. मतदान केंद्र में वोट देकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का संदेश भी दिया। अति संवेदनशील मतदान केंद्र क्रमांक 20 कुरुषनार(अबुझमाड़) के मतदाताओं में भारी उत्साह है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव

EC ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में पहले चरण में 223 उम्मीदवार मैदान में है,जिनमें से 25 महिलाएं हैं। इस चरण में राज्य के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष और 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं हैं इसके अलावा 69 थर्ड जेंडर भी मतदान करने वाले हैं। मतदान संपन्न कराने के लिए पहले चरण में 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 25 हजार से ज्यादा चुनाव कर्मचारी तैनात किए गए. इन 5,304 मतदान केंद्रों में से 2,431 में वेब कास्टिंग सुविधाभी दी गई है।

Read More: CG NEWS : कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने भी अपने मताधिकार का किया प्रयोग...