H

बीजेपी में नहीं थम रहा इस्तीफों का दौर, महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने किया इस्तीफे का एलान

By: TISHA GUPTA | Created At: 29 October 2023 10:00 AM


केंद्रीय मंत्री अमित शाह की जबलपुर में मैराथन बैठक के एक दिन बाद ही बीजेपी के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने इस्तीफा देकर एमपी की राजनीति में धमाका कर दिया है। साहू ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को इस्तीफा प्रेषित करते हुए इसकी जानकारी जबलपुर में प्रेस कांफ्रेंस करके दी।

bannerAds Img
केंद्रीय मंत्री अमित शाह की जबलपुर में मैराथन बैठक के एक दिन बाद ही बीजेपी के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने इस्तीफा देकर एमपी की राजनीति में धमाका कर दिया है। साहू ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को इस्तीफा प्रेषित करते हुए इसकी जानकारी जबलपुर में प्रेस कांफ्रेंस करके दी। कहा जा रहा है कि पिछले दिनों बीजेपी के संभागीय दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में प्रभात साहू के खिलाफ अलाकमान को शिकायत की गई थी।

प्रभात साहू ने किया इस्तीफे का एलान

प्रभात साहू ने आज रविवार को अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए खुद को इस मामले में निर्दोष बताया और पार्टी आलाकमान के रवैये पर भी उंगली उठाई। साहू ने दुखी मन से कहा, "1980 से पार्टी से जुड़ा रहा। बहुत सारे अनुभव मिले है। 43 साल के सफर में बहुत से उतार- चढ़ाव देखे। पार्टी अध्यक्ष पद संभाला था, तब भी कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की।"

नाराज नेता प्रभात साहू ने आगे क्या कहा?

बीजेपी के नाराज नेता प्रभात साहू ने कहा कि “21 अक्टूबर को पार्टी के संभागीय कार्यालय में हुई विरोध की घटना का आरोप मेरे ऊपर लगा। 21 अक्टूबर को प्रदर्शन करने वालों को हमारे केंद्रीय नेतृत्व अमित शाह जी से मिलवाया गया। जिन पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई होना थी, उन्हें भाजपा कार्यालय में बुलाया गया। अमित शाह जी से पांच मिनट अलग से बातचीत करवाई गई। जिन लोगों के कारण भारतीय जनता पार्टी के संभागीय कार्यालय में हंगामा हुआ, उन्हें बुलाकर आश्वासन दिया गया। इससे मैं आहत हूं।”

Read More: एमपी की सियासत में हुई कार्टून की एंट्री, सोशल मीडिया पर वायरल हुए ‘स्पाइडर नाथ’