H

सीधी में टिकट नहीं मिलने पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

By: Richa Gupta | Created At: 26 September 2023 06:10 AM


सीधी में टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा ने पार्टी से दिया इस्तीफा दे दिया है। सीधी से बीजेपी ने सांसद रीति पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है।

bannerAds Img
एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। भाजपा केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र् सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्ग न सिंह कुलस्तेल सहित सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाएगी। कई सांसद, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय कद के नेताओं को विधानसभा चुनाव में उतारा गया। वहीं इस सूची के जारी होने के बाद बीजेपी में नेताओं के बगावती तेवर भी देखने को मिल रहे है।

कई विधायकों की टिकट कटी

भाजपा ने दूसरी सूची में बेहद फेरबदल करते हुए कई विधायकों की टिकट काट दी है, वहीं कुछ सीटों पर परिजनों की टिकट काटी गई है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से प्रत्याशी बनाया गया है। दिमनी तोमर की संसदीय सीट मुरैना में ही आता है। वे ग्वालियर से दो बार विधायक रह चुके हैं।

डॉ राजेश मिश्रा ने पार्टी से दिया इस्तीफा दिया

सीधी में टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा ने पार्टी से दिया इस्तीफा दे दिया है। सीधी से बीजेपी ने सांसद रीति पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है। राजेश मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की पार्टी को कोई आवश्यकता नहीं है, इसलिए मैं पार्टी पर बोझ नहीं बनना चाहता हूं।

इन सीटों पर नए चेहरों को अवसर

पार्टी ने नरसिंहपुर, गाडरवारा, जुन्नारदेव, सीधी, सिहावल, जबलपुर पश्चिम, डिंडोरी, निवास, कटंगी, सतना, मैहर, देवरी, राघौगढ़, करैरा, दिमनी, लहार, भितरवार, सेवढ़ा, छिंदवाड़ा, परासिया, घोड़ाडोंगरी, उदयपुरा, आगर, भीकनगांव, पानसेमल, इंदौर एक, नागदा खाचरोद और सैलाना विधानसभा क्षेत्र में नए चेहरे दिए हैं। जबकि, पहली सूची में हारे गए 23 प्रत्याशी बदले गए थे।

Read More: भाजपा ने 28 नए चेहरे उतारे, तीन वर्तमान विधायकों के टिकट काटे