H

कांग्रेसी वोटरों की उदासीनता, वैवाहिक सीजन और मौसम के कारण कम हुआ मतदान: BJP

By: Sanjay Purohit | Created At: 21 April 2024 10:30 AM


उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने के लिए कांग्रेस मतदाताओं की उदासीनता, वैवाहिक सीजन और बेहद गर्म मौसम होने को जिम्मेदार ठहराया

bannerAds Img
देहरादून, उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने के लिए कांग्रेस मतदाताओं की उदासीनता, वैवाहिक सीजन और बेहद गर्म मौसम होने को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि शुक्रवार को 75 फीसदी मतदान पार्टी के पक्ष में हुआ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी की उम्मीद के मुताबिक ही जनता नरेंद्र मोदी को वोट करने निकली। उन्होंने कहा कि मत प्रतिशत कम होने में विपक्ष के हार स्वीकारने और उनके कोर वोटरों की उदासीनता के अलावा वैवाहिक सीजन तथा मौसम का अहम रोल रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर जिस तरह के आंकड़े एवं फीड बैक पार्टी को मिल रहे है, वह उत्साह बढ़ाने वाले हैं। पार्टी समर्थकों एवं जनता ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की ठानी हुई थी, लिहाजा उन्होंने कमल के निशान पर बंपर वोटिंग की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा के लिए जीत से अधिक जीत का अंतर मायने रखता है, क्योंकि मोदी जी सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रहे हैं।