H

CG NEWS : ओडिशा की ओर से आ रही आयशर ट्रक में निकली 1 करोड़ की साड़ियां, पुलिस को देने लगा बहाने...

By: Shivani Hasti | Created At: 30 October 2023 05:58 AM


bannerAds Img
CG NEWS : महासमुंद। छत्तीसगढ़ में विधानसभ चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है। ऐसे में पुलिस ने वाहनों को और भी गंभीरता की जांचना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी महासमुंद पुलिस ने एक ट्रक से बड़ी संख्या में साड़ियां जब्त की है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ तक बताई जा रही है। पुलिस ने जब ट्रक चालाक से दस्तावेज मांगे तो चालाक ने बहाने देने शुरू कर दिए जिसपर पुलिस का शक और भी गहरा गया। यह मामला महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

धनबाद से ले जाया जा रहा था सूरत, पुलिस ने धर दबोचा।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेशनुसार, प्रदेश में पुलिस एक्टिव मोड में है जिसकी वजह से लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे ही महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के रेहटीखोल जांच नाका में पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान ओडिशा की ओर से आ रही आयशर ट्रक को चेकिंग के लिए रोका जिसमें पुलिस को लगभग 16 हजार नग साड़ी बरामद हुई। इस पर पुलिस ने ट्रक ड्राईवर से साड़ियों के विषय में पूछताछ की और जरूरी दस्तावेज़ों को मांगा तो ट्रक चालाक कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दे पाया जिसके बाद पुलिस ने सारी साड़ियां, ट्रक और ट्रक चालाक को हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, ये साड़ियां झारखंड के चिरकुंडा धनबाद से सूरत ले जाया जा रहा था।

Read More: CG NEWS : रायपुर में फर्स्ट टाइम वोटर जागरूकता मैराथन का हुआ आयोजन, CM बघेल भी हुए शामिल...