H

CG NEWS : दिखाएंगे परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम होंगे शामिल

By: Shivani Hasti | Created At: 12 September 2023 12:55 PM


banner
रायपुर - Bharatiya Janata Party's Parivartan Yatra छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीना बचा हैं जिसके बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है सभी राजनीतिक पार्टियाँ चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं इसी बीच आज बीजेपी की परिवर्तन यात्रा दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा से निकलेगी इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे बस्तर में गृहमंत्री अमित शाह की आमसभा होगी, लेकिन उससे पहले परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर तमाम तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ मंगलवार 12 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह बस्तर की देवी श्री दंतेश्वरी देवी के आदिशक्ति 108 शक्ति पीठ दंतेवाड़ा में हरी झंडी दिखा कर करेंगे। परिवर्तन यात्रा को लेकर बीजेपी में भारी उत्साह है। यात्रा को लेकर तमाम तैयारी जोरशोर से पूरी कर ली गई है।

परिवर्तन यात्रा में भाजपा के सभी दिग्गज नेता दंतेवाड़ा पहुँचे

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल विशेष विमान से शाम को जगदलपुर पहुँचे, जो परिवर्तन यात्रा में शामिल होने जगदलपुर से दंतेवाड़ा रवाना होंगे।