H

सीएम डॉ. मोहन यादव की अफसरों को दो टूक, बोले-आपका काम जनता को परेशान करना नहीं

By: Ramakant Shukla | Created At: 02 April 2024 12:05 PM


कांग्रेस पार्टी ने केवल आपसे वोट लिया, सरकार बनाई है फिर मौज मस्ती की है। यही कारण है कि 70 वर्षों तक देश का विकास नहीं हो पाया। 10 वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलते दौर के भारत को आपने देखा है। इस बदलते दौर के भारत के बीच बदलते दौर के मध्यप्रदेश को आप महसूस कर रहे हैं। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रीवा में कही है।

bannerAds Img
कांग्रेस पार्टी ने केवल आपसे वोट लिया, सरकार बनाई है फिर मौज मस्ती की है। यही कारण है कि 70 वर्षों तक देश का विकास नहीं हो पाया। 10 वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलते दौर के भारत को आपने देखा है। इस बदलते दौर के भारत के बीच बदलते दौर के मध्यप्रदेश को आप महसूस कर रहे हैं। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रीवा में कही है।

आपका काम जनता को परेशान करना नहीं

आगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अधिकारियों का काम जनता के बीच जनहितैषी योजनाओं को लागू करना है। जनता को परेशान करने के लिए आप अधिकारी नहीं हैं, अगर आप इस रास्ते पर जाओगे तो हमारी सरकार बर्दाश्त करने वाली नहीं है।'

रजिस्ट्री के तकरीबन 15 दिन के अंदर नामांतरण स्वयं हो जाएगा

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रजिस्ट्री करने के बाद नामांतरण के लिए पटवारी लोगों को परेशान करता था। काम पड़ने पर पटवारी कलेक्टर के भी बाप बनते दिखाई देते थे। इसलिए हमारी सरकार ने तय किया कि रजिस्ट्री के 15 दिन के अंदर नामांतरण स्वयं हो जाएगा। सीएम ने अधिकारियों को मंच से ही आगाह करते हुए कहा है कि आप जनहित योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं। आपका काम है योजनाओं का लोगों को लाभ दिलाना, आप लोगों के बीच में लोकप्रिय रहें और लोगों का काम करें। आप योजनाओं और हितग्राहियों के बीच अड़ंगा पैदा न करें। अगर आप इस रास्ते पर जाओगे तो हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।