H

ऋषिकेश में 15 मार्च से शुरू हो रहा है इंटरनेशनल योग फेस्टिवल, फिटनेस के साथ घूमने का भी ले सकते हैं मजा

By: Sanjay Purohit | Created At: 14 March 2024 07:47 AM


आध्यात्मिक नगरी के अलावा ऋषिकेश योग कैपिटल के नाम से भी अपनी पहचान रखता है।

bannerAds Img
आध्यात्मिक नगरी के अलावा ऋषिकेश योग कैपिटल के नाम से भी अपनी पहचान रखता है। भारत ही नहीं विदेशों से भी लोग यहां योग सीखने आते हैं। अगर आपने अभी तक इस खूबसूरत शहर को नहीं देखा है, तो अब प्लान कर लें। क्योंकि 15 मार्च से यहां शुरू हो रहा है अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल, जो 21 मार्च तक चलेगा।

गंगा नदी किनारे स्थित, मुनि की रेती में इस उत्सव का आयोजन होगा। हफ्ते भर चलने वाले इस फेस्टिवल में आकर आप योग अभ्यास कर सकते हैं, मेडिटेशन सेशन ले सकते हैं, वेलनेस वर्कशॉप्स के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हिस्सा बन सकते हैं। योग और ध्यान से जुड़ी प्राचीन चीज़ों के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का नेतृत्व योग गुरुओं, आध्यात्मिक स्पीकर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स द्वारा किया जाएगा। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है।