CG NEWS : UP में बसपा, सपा को दोनों चुनाव में हार मिली है, अखिलेश यादव के छत्तीसगढ़ दौरे पर बोले धरमलाल कौशिक
By: keshavsarthi | Created At: 18 September 2023 06:59 PM

रायपुर - Dharamlal Kaushik's statement given छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीना बचा है, जिसके बाद विधानसभा चुनाव को होना है, जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासी तेज हो गयी वही छग में दिग्गज नेताओं को आने - जाने का सिलसिला जारी है समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। यहां अपने पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। जिसको लेकर अब सियासी पारा तेज हो गया है। अखिलेश यादव के प्रदेश दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान दिया है उन्होंने कहा कि UP में बसपा, सपा को दोनों चुनाव में हार मिली है। UP की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया। अखिलेश के छत्तीसगढ़ आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।