H

CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे सरगुजा संभाग का दौरा विभिन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे

By: Shivani Hasti | Created At: 22 August 2023 11:55 AM


banner
रायपुर / अंबिकापुर - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अंबिकापुर का दौरा करेंगे। वे विभिन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे 11.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से प्रस्थान करेगी। 12 .10 बजे माँ महामाया एयरपोर्ट दरिमा सरगुजा जिला में आगमन होगा। वह से सीएम बघेल हेलीकॉप्टर के द्वारा अंबिकापुर के पी.जी. कॉलेज ग्राऊंड हैलीपेड में आगमन होगा।

Read More: CG NEWS : उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के बंगले पर बैगा आदिवासियों का एक दल पहुँचा

12 .30 बजे सरगुजा संभाग का दौरा करेंगे। वह हॉकी स्टेडियम पी. जी. कॉलेज अंबिकापुर में युवा संवाद के माध्यम से भेट मुलाकात कार्यक्रम में युवाओं से चर्चा करेंगे। यह भेट मुलाकात संवाद रायपुर संभाग से प्रारंभ हुआ था। दोपहर 2 .45 को आत्मानंद कॉलेज केशवपुर में उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात अंबिकापुर विधानसभा के नारायणी परिसर में लगभग 3.10 पर संकल्प शिविर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 4 .25 को माँ महामाया एयरपोर्ट से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 7 बजे रायपुर में निजी चैनल के कार्यक्रम में बघेल शामिल होंगे।

Read More: CG NEWS : उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के बंगले पर बैगा आदिवासियों का एक दल पहुँचा