H

इंदौर में 6 साल के बच्चे की हत्या के मामले में दो दोषियों को फांसी की सजा

By: Sanjay Purohit | Created At: 11 June 2024 07:51 AM


जिला कोर्ट ने फैसला सुनाया है। दो दोषियों को मृत्यु दंड की सजा सुनाई गई है

bannerAds Img
इंदौर के पास ग्राम पिगडंबर में डेढ़ साल पहले 6 साल के मासूम हर्ष चौहान की 4 करोड़ रुपए के लिए हत्या करने के मामले में जिला कोर्ट ने फैसला सुनाया है। दो दोषियों को मृत्यु दंड की सजा सुनाई गई है। एक अन्य आरोपी को बरी कर दिया गया है। पूरी घटना 5 फरवरी 2023 की है। पूरा मामला किशनगंज थाना क्षेत्र के पिगडम्बर का है। जहां 5 फरवरी, 2023 की शाम को 6 वर्षीय हर्ष घर के बाहर ही खेल रहा था। उसी दौरान ऋतिक उसके यहां आया और घुमाने ले जाने का कहकर साथ ले गया।और उसका अपहरण कर लिया और फिरौती के लिया 4 करोड़ रु की मांग की गई। देर शाम पुलिस को जैसे ही मासूम के अपहरण की सूचना मिली। पुलिस सक्रिय हो गई और बच्चे की तलाश शुरू कर दी।

वकील ने मीडिया से बात करते हुए मामले की जनाकारी देते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपीयो को कोर्ट द्वारा सज़ा दी गई है, मासूम के माता पिता ने भी आए हुए फैसले को लेकर बात करते हुए कहा की हमारे साथ न्याय हुआ है। साथ ही पिता ये भी बोले कि आज आए फैसले से एक संदेश भी समाज को जाएगा कि रिश्तेदारी में रहकर अगर कोई अपराध करेगा तो उनको भी कड़ी सजा मिलेगी