H

CG NEWS : पोलिंग बूथ के सामने नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर किया चुनाव का बहिष्कार

By: Shivani Hasti | Created At: 25 October 2023 06:47 AM


bannerAds Img
CG NEWS :सुकमा। छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट तीन दिसंबर को जारी किया जाएगा। नक्सल प्रभावित कुछ क्षेत्रों के चलते संवेदनशील माने जाने वाले छत्तीसगढ़ में पहले चरण में सात नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा। जैसै-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टी तो सक्रिय हो ही रही है साथ ही नक्सली भी सक्रिय हो गए हैं। विधानसभा चुनाव के बीच नक्सलियों का विरोध लगातार जारी है। कुछ दिन पहले भी नक्लियों ने चुनाव के विरोध में पोस्टर लगाया था, जिसके बाद आज नक्सलियों की दक्षिण बस्तर सब जोनल ब्यूरो ने पोस्टर लगाया है। बता दें कि नकेसलियों ने चिंतलनार पोलिंग बूथ के सामने ही चुनाव के विरोध में पोस्टर लगाया है और लोगों से चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है। जारी किए गए पोस्टर में नक्सलियों ने लिखा है, कि छत्तीसगढ़ फर्जी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें! वैकल्पिक राजसत्ता- क्रांतिकारी जनताना सरकार को मजबूत करें।

Read More: CG NEWS : रायपुर-जैसलमेर और रायपुर-दुर्गापुर के लिए इंडिगो एयरलाइंस की नई फ्लाइट इस दिन से सेवाएं होंगी शुरू, जानें शेड्यूल....