H

दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंची वायु की गुणवत्ता, सरकार ने दो दिन तक के लिए बंद किए स्कूल

By: Ramakant Shukla | Created At: 03 November 2023 01:35 AM


दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद किया जा रहा है।

bannerAds Img
दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद किया जा रहा है। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब स्तर पर पहुंच गया है। सुबह से ही आसमान में धुंध छा गई थी। हवा की गुणवत्ता दिल्ली में 450 के आंकड़े को भी पार कर गई। नोएडा में लोग हवा की गुणवत्ता से परेशान रहे। लोगों को सांस लेना भी भारी पड़ गया। प्रदूषण को देख दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-3 की पाबंदी लागू हो गई है।

बैठक में GRAP-3 को लागू करने पर चर्चा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए कल सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है। बैठक में GRAP-3 को सख्ती से लागू करने पर चर्चा होगी।