H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर मतदान खत्म, CG 75.08% वोटिंग, धमतरी जिले सबसे अधिक वोट, रायपुर में हुआ सबसे कम मतदान

By: Shivani Hasti | Created At: 18 November 2023 11:24 AM


banner
CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 सीटों पर 75.08% वोटिंग हुई है। बता दें कि 70 विधानसभा सीटों के 958 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. 3 दिसंबर को सभी के भाग्य का फैसला होगा। इस बार सबसे कम वोटिंग 65.45% रायपुर में और सबसे ज्यादा धमतरी में 84.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

जिलेवार वोटिंग प्रतिशत

बालोद- 82.79 बलौदाबाजार – भाटापारा – 74.81 बलरामपुर- 83.46 बेमेतरा – 77.39 बिलासपुर – 67.35 धमतरी – 84.23 दुर्ग – 71.59 गरियाबंद- 82.62 गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – 78.27 जांजगीर-चांपा- 72.04 जशपुर- 77.27 कोरबा – 74.08 कोरिया- 81.79 महासमुंद- 80.48 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 78.43 मुंगेली- 67.62 रायगढ़- 83.92 रायपुर- 65.45 सक्ति – 71.43 सारंगढ़-बिलाईगढ़- 74.58 सूरजपुर- 80.12 सरगुजा- 80.1

Read More: CG NEWS : 70 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान पूरा, सीएम भूपेश ने कहा-छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस की सरकार, मतदान के लिए जनता का आभार...