H

कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगायेंगे Amit Shah, चुनावी माहौल में देंगे जीत का मंत्र

By: TISHA GUPTA | Created At: 28 October 2023 09:31 AM


मध्य प्रदेश में टिकट बांटने के बाद मचे हंगामे को शांत करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को जबलपुर के दौरे पर आ रहे हैं। वो यहां पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक लेने के अलावा आदिवासी गौरव के प्रतीक शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश में टिकट बांटने के बाद मचे हंगामे को शांत करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को जबलपुर के दौरे पर आ रहे हैं। वो यहां पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक लेने के अलावा आदिवासी गौरव के प्रतीक शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे। माना जा रहा है की बैठक में टिकट वितरण को लेकर हुए असंतोष पर भी चर्चा हो सकती है। पार्टी के नाराज नेताओं को मनाने का मंत्र भी अमित शाह देंगे।

जबलपुर में बैठक को करेंगे संबोधित

भारतीय जनता पार्टी द्वारा दी गई अधिकृत जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का आज शनिवार (28 अक्टूबर) को जबलपुर आगमन हो रहा है। इसके बाद शाह बीजेपी संभागीय कार्यालय रानीताल पहुंचेंगे, जहां वो जबलपुर संभाग के पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। अमित शाह 2:45 बजे जबलपुर से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे।

छिंदवाड़ा भी जाएंगे गृहमंत्री शाह

करीब ढाई घंटे तक जबलपुर में रुकने के बाद गृहमंत्री शाह छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव के लिए रवाना होंगे। बता दें कि जबलपुर में बीजेपी के संभागीय दफ्तर में शुक्रवार 21 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव से नाराज कार्यकर्ताओं ने झूमाझटकी भी थी। आरोप लगाया गया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय को बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सभी क्राइटेरिया से बाहर जाकर टिकट दिया है।

Read More: मप्र में सपा को बड़ा झटका,भीम आर्मी में शामिल हुए सपा के कई बड़े नेता