H

CG NEWS : सीबीआई ने बिरनपुर हत्याकांड में 12 लोगों को बनाया आरोपी, मुकदमा कायम

By: Shivani Hasti | Created At: 27 April 2024 11:48 AM


bannerAds Img
CG NEWS: बेमेतरा। बिरनपुर में सांप्रदायिक हिंसा में भुवनेश्वर साहू की हत्या के मामला को सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है। बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में पिछले साल हुई चर्चित हत्याकांड में सीबीआई ने मुकदमा कायम कर लिया है। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार ने सीबीआई से इस मामले की जांच कराने का ऐलान किया था। भारत सरकार ने इसे स्वीकार करते हुए कल अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सीबीआई ने आज एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस केस में 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों के खिलाफ 147, 148, 149, 336, 307, 302 और 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया है। सीबीआई ने पीएस साजा, जिला में एफआईआर संख्या 87/2023 दिनांक 08.04.2023 के तहत पहले दर्ज मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। बेमेतरा, छत्तीसगढ़ में एक शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 336, 307, 302 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि, एक गांव के कक्षा 07-08 में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल से लौट रहे थे, तभी कबाड़ी की दुकान पर काम करने वाले एक समुदाय के लड़कों ने उनकी पिटाई कर दी, जिस पर बैठक हुई।

Read More: CG NEWS : कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज, निर्वाचन ड्यूटी में अनुपस्थित तीन कर्मचारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित