H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : आज G20 दो दिवसीय फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की होगी बैठक, फाइनेंस ट्रैक की FWG चर्चाओं में होगा मंथन,

By: keshavsarthi | Created At: 18 September 2023 02:16 PM


banner
रायपुर- G20 Fourth Framework Working Group meeting will be held, राजधानी नया रायपुर में जी 20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू हो रही है इस मीटिंग के लिए सभी विदेशी मेहमान राजधानी पहुँच चुके है, यह बैठक नया रायपुर स्थित मेफेयर रिसॉर्ट में दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इस मीटिंग में नवीनतम वैश्विक फाइनेंस ट्रैक की FWG और आर्थिक मुद्दे पर चर्चा कर मंथन होगा। इसके अलावा खाद्य ऊर्जा असुरक्षा व्यापक आर्थिक प्रभावों पर अहम चर्चा होगी। भविष्य में कार्य क्षेत्रों का पता लगाने के लिए भी चर्चा होगी, इस बैठक के बाद 65 प्रतिनिधि मंडल नंदनवन जूलॉजिकल गार्डन का दौरा करेंगे साथ ही विदेशी महमान जंगल सफारी जायेंगे।

Read More: CG NEWS : अगले तीन दिनों तक तापमान में दिखेगी वृद्धि, 20 सितंबर से बारिश का दौर होगा शुरू,

RBI के तरफ से होगी खास चर्चा

G-20 जुड़े एक अधिकारी ने बताया है, कि इस मीटिंग में भारतीय रिजर्व बैंक की जन भागीदारी कार्यक्रमों की एक शृंखला भी मेजबानी करेगा। जिसमें डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन, पर चर्चा होगी। इसके अलावा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम पर भी चर्चा की जाएगी।

Read More: CG NEWS : अगले तीन दिनों तक तापमान में दिखेगी वृद्धि, 20 सितंबर से बारिश का दौर होगा शुरू,