H

Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे कल होंगे घोषित, इस वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक

By: payal trivedi | Created At: 29 April 2024 12:15 PM


उत्तराखंड बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट घोषित किये जाने का इंतजार है जो खत्म होने वाला है।

bannerAds Img
देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट घोषित किये जाने का इंतजार है जो खत्म होने वाला है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ओर से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभापति महावीर सिंह बिष्ट द्वारा घोषित किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा होते ही लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा। इसके बाद स्टूडेंट्स वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर या एसएमएस के माध्यम से अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।

2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म

इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड से 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था। इन सभी को अपने रिजल्ट का इंतजार है जो कल सुबह 11:30 बजे पर खत्म हो जाएगा।

कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन कब होंगे शुरू?

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे। एक या दी विषयों में फेल होने वाले छात्र इसके बाद तय तिथियों में UBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे।

फेल होने पर करें यह काम

यदि कोई स्टूडेंट्स अधिकतम 2 विषयों में फेल होता है तो वह परीक्षाफल सुधार परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा।

फेल स्टूडेंट्स के पास रहेगा पास होने का मौका

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जायेगा तो वे पास होने के लिए कम्पार्टमेंट एग्जाम में भाग ले सकेंगे। इन एग्जाम का आयोजन जून माह में करवाया जा सकता है।