H

प्रदेश के कुछ जिलों में दो दिन आंधी के साथ बारिश होने की संभावना

By: Sanjay Purohit | Created At: 28 April 2024 05:13 AM


चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में बादल, बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान है। 17 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। कहीं बारिश तो कहीं धूप और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो अभी दो दिन और मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा। प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है। चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के असर से 30 अप्रैल तक प्रदेश में बादल, बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान है। 17 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, रीवा और शहडोल संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

प्रदेश में पूरे हफ्ते का हाल

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों के अलावा ग्वालियर, चंबल संभाग के पश्चिमी भाग में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। अगले दो दिन पश्चिमी मप्र सहित इंदौर, धार, देवास उज्जैन, खंडवा, खरगोन, रतलाम के अलावा रीवा, मऊगंज, अनूपपुर शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह और सागर में बारिश-बिजली के आसार हैं। मई में फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा।