H

CG NEWS : कल जगदलपुर में करेंगे बड़ी चुनावी सभा,सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का छत्तीसगढ़ दौरा,

By: Shivani Hasti | Created At: 15 September 2023 06:44 PM


banner
रायपुर- Chhattisgarh Assembly 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा को कुछ महीना बचा है जिसके बाद विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टी के बड़े दिग्गज नेताओं का छग आने - जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच छग के केजरीवाल के दसवें घोषणा पत्र पर कोमल हुपेंडी ने कहा, की 16 सितंबर को दिल्ली के सीएम एवं आप पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान दोनों का 3 महीनों में तीसरा दौरा छत्तीसगढ़ आगमन होगा। वहा दोनों मुख्यमंत्री बस्तर में माँ दंतेश्वरी के पावन धरा में आएंगे। वहाँ किसानों और पूरे प्रदेश लिए महत्त्वपूर्ण घोषणा करेंगे, किसान,आदिवासी और दलित समाज को गारंटी पत्र में लेंगे।

Read More: CG NEWS : Raipur में लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जलभराव, लोगों के घरों में घुसा पानी