H

CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 6 विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे प्रचार।

By: Shivani Hasti | Created At: 10 November 2023 05:53 AM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में राजनितिक पार्टियां विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के लिए प्रचार जोरों शोरों से चल रहा है। ऐसे में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ताबड़तोड़ प्रचार करने वाले हैं। भूपेश बघेल आज 6 विधानसभाओं के क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। इसके साथ ही बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आम सभा करेंगे। तय दौरे के मुताबिक, सीएम बघेल कसडोल, बिलाईगढ़, बलौदा बाजार, भाठापारा और रायपुर उत्तर-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आमसभा करेंगे।

Read More: CG NEWS : सभी के जीवन में प्रेम-सद्भाव, यश, सुख-समृद्धि और उन्नति के संचार की कामना करता हूं : सीएम भूपेश बघेल......

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 11.30 बजे रायपुर से कसडोल जाएंगे, कसडोल में आम सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.15 पर बिलाईगढ़ विधानसभा में सभा लेंगे। 2.45 बजे बलौदाबाजार विधानसभा में भी प्रचार करेंगे। आमसभा को संबोधित सीएम बघेल करेंगे। इसके बाद लगभग 4 बजे बलौदाबाजार विधानसभा में आमसभा करेंगे। इसके बाद सीएम बघेल शाम 5 बजे रायपुर पहुंचेंगे। 5:10 बजे रायपुर उत्तर में आम सभा को संबोधित करेंगे। शाम 6 बजे रायपुर पश्चिम में भी आमसभा लेंगे। फिर वो 7.15 पर सीएम निवास लौटेंगे।

सीएम भूपेश बघेल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम-

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11.30 बजे रायपुर से कसडोल जायेंगे। कसडोल में आम सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.15 पर बिलाईगढ़ विधानसभा में सभा करेंगे। 2.45 बजे बलौदाबाजार विधानसभा में भी प्रचार करेंगे। 5:10 बजे रायपुर उत्तर में आम सभा को संबोधित करेंगे। आज पीथमपुर में प्रचार करेंगे अरुण साव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सुबह 11 बजे पीथमपुर में प्रचार करेंगे। चंदली, मनोहरपुर, कंचनपुर, मोहतारी तेली में भी प्रचार करेंगे। बता दें, अरुण साव लोरमी विधानसभा से प्रत्याशी हैं।

Read More: CG NEWS : धनतेरस पर गुलजार हुए बाजार, एक दिन में हुआ 4 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार...