H

CG NEWS : महादेव ऐप पर लगा प्रतिबंध, Enforcement Directorate के आग्रह पर केंद्र सरकार ने लिया फैसला.....

By: Shivani Hasti | Created At: 06 November 2023 06:10 AM


bannerAds Img
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में एक तरफ ईडी तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में चुनाव, बस्तर में कल पहले चरण के लिए मतदान होने तो वही महादेव एप पर लगातार हो रहे छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप मामले में कार्रवाई के बाद, इस एप पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंद लगा दिया गया है। बता दे की महादेव एप मामले में के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पर ईडी शिकंजा कसते हुए, उनसे जुड़े लोगों और उसकी प्रापर्टी की खोजबीन शुरु कर कार्रवाई भी की थी। ऐसे में ED ने सट्टा ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल की भाभी प्रेरणा उप्पल के नाम से नोटिस भी जारी किया था। यह नोटिस प्रेरणा उप्पल और पति राहुल उप्पल के घर पर चस्पा किया गया था। केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर महादेव ऐप और रेड्डीअन्नाप्रेस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी मंचों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।

Read More: CG Election 2023: पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान कल, 40 लाख वोटर्स तय करेंगे 223 उम्मीदवारों का भाग्य...

''इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रेस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइट पर रोक लगाने के अदेश जारी किए हैं।'' केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर महादेव ऐप और रेड्डीअन्नाप्रेस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी मंचों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।