H

सुशील कुमार मोदी का बिहार सीएम पर हमला, बोले - नीतीश कुमार गंभीर मानसिक बीमारी के शिकार

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 11 November 2023 05:24 AM


भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि, वो नीतीश कुमार का रौद्र रूप देखकर परेशान हैं और मानते हैं कि उन्हें गंभीर मानसिक बीमारी है जिसका उपचार जरूरी है।

bannerAds Img
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सदन में लगातार 2 दिन तक जिस तरह का बर्ताव किया उससे पूरे देश की राजनीति में उफान आ गया। बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर सीएम पर हमलावर है। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि, वो नीतीश कुमार का रौद्र रूप देखकर परेशान हैं और मानते हैं कि उन्हें गंभीर मानसिक बीमारी है जिसका उपचार जरूरी है।

नीतीश कुमार जी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्य के सीएम नीतीश कुमार को लेकर फिक्र जाहिर करते हुए उपचार की जरूरत पर बल दिया है। बीजेपी नेता ने कहा है कि, देखिए नीतीश कुमार जी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, मैं उन्हें पिछले 40 वर्षों से जानता हूं, मैंने उन्हें कभी इतना क्रोधित होते नहीं देखा। सुनील मोदी ने कहा कि, सीएम ने जो बयान दिया है वह उनके स्वभाव के अनुकूल नहीं है।

ऐसी भाषा तो कोई अपने विरोधी के लिए भी नहीं करता

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बिहार के पूर्व सीएम मांझी की उम्र का हवाला दे नीतीश कुमार की सोच पर अफसोस जताया। बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार अकारण खड़े हो गए सदन में, दलित समाज से आने वाले व्यक्ति हैं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं उनके लिए तुम ताम शब्द का प्रयोग कर रहे हैं। मांझी जो उनसे उम्र में 7 साल बड़े हैं। ऐसी भाषा तो कोई अपने विरोधी के लिए भी नहीं करता।