H

MP News: 'सब काम छोड़ दो, पहले वोट दो', चुनाव में बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लेने के लिए युवाओं ने रंगोली बनाकर दिया संदेश

By: TISHA GUPTA | Created At: 16 November 2023 04:58 PM


चुनाव अभियान में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हो इसके लिए प्रशासन की तरफ से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। तो वहीं भोपाल के युवाओं ने भी वोट क्लब पर 400 फीट लंबी आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाताओं से मतदान की अपील की है।

banner
मध्य प्रदेश में कल यानी 17 नवंबर को लोकतंत्र का महापर्व है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। चुनाव अभियान में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हो इसके लिए प्रशासन की तरफ से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। तो वहीं भोपाल के युवाओं ने भी वोट क्लब पर 400 फीट लंबी आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाताओं से मतदान की अपील की है।

नए वोटर्स के लिए रंगोली में लिखा हेल्पलाइन नंबर

भोपाल के वोट क्लब पर 400 फीट लंबी रंगोली बनाकर युवाओं ने संदेश दिया है कि जो लोग थोड़ा सा आलस कर जाते हैं,वे लोग भी बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लें। आप तभी अच्छा कर सकते हैं, जब आप वोटिंग करेंगे। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। एक दिन ही ऐसा मिलता है, जब हम अपने अधिकारों और अच्छे समाज के निर्माण के लिए वोट कर सकते हैं। यूथ की इस टीम में शामिल युवती ने बताया कि इस रंगोली में हेल्पलाइन नंबर भी है। नए लोगों को कैसे वोट देना है। इस नंबर पर हम बताएंगे। सभी लोगों को वोट करना चाहिए। चुनाव हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। नई जनरेशन, बुजुर्ग, युवा सभी के लिए यह काम अहम है। 17 नवंबर को सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।

मतदान के दिन सुबह 5:30 बजे होगा मॉक पोल

बता दें प्रदेश के साथ भोपाल जिले की 7 विधानसभाओं के लिए भी कल वोटिंग है। जिले के मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले मतदान दलों को आज लाल परेड ग्राउंड में सुबह 7 बजे से सामग्री का वितरण प्रारंभ किया गया। सभी मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्रों पर शाम तक पहुंचकर मोर्चा संभालेंगे। 17 नवंबर को सबसे पहले सुबह 5.30 बजे मॉक पोल होगा। उसके बाद सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

Read More: Sachin Pilot ने लगातार राजस्थान की जगह एमपी में किए चुनावी दौरे, जानिए इसकी वजह