सुभासपा अध्यक्ष ने दारा सिंह पर स्याही फेंकने को लेकर कहा कि, समाजवादी के लोगों ने ये किया है। समाजवादी पार्टी की हताशा और निराशा दिख रहा है।
उत्तरप्रदेश में घोसी उपचुनाव का प्रचार अपने पूरे चरम पर है। समाजवादी पार्टी और बीजेपी इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झींक रही है। इस के दौरान बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने पर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। सुभासपा अध्यक्ष ने इसमें सपा का हाथ होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही इस दौरान सपा नेता ओपी राजभर पर हमला बोलते हुए उन्हें दगा हुआ कारतूत करार दिया है।
समाजवादी पार्टी बौखला गई है - ओपी राजभर
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यूपी के घोसी में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार दारा सिंह पर स्याही फेंकने को लेकर कहा कि, समाजवादी के लोगों ने ये किया है। समाजवादी पार्टी की हताशा और निराशा दिख रहा है। ओपी राजभर ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, वह जान चुकी है कि, हम नाम तो लेते हैं पीडीए का, लेकिन टिकट नहीं देते है। उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। इसके कारण समाजवादी पार्टी बौखला गई है।
मौर्य पर राजभर ने किया कटाक्ष
वहीं सपा के पिछड़े वर्ग के महासम्मेलन पर हमला बोलते हुए सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि, यह पिछड़ों को धोखा देने का सम्मेलन है, उन्हें गुमराह करने और उनका हक लूटने का सम्मेलन है। आगे सपा पर निशाना साधते हुए ओपी राजभर ने कहा कि, 4 बार समाजवादी पार्टी की सरकार यूपी में थी, लेकिन वो बता दें कि, किसे कितना हिस्सा दिया। वहीं, इस दौरान समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर कटाक्ष कसते हुए उन्होंने कहा कि, वह तो दगे हुए कारतूस हैं। समाज के लोगों ने उनकी गाड़ी सारी तोड़कर झटक दिया।
अखिलेश की बातों में दम नहीं है - राजभर
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि, अखिलेश यादव जो बोलते हैं उनकी बातों में दम नहीं है। आगे पत्रकारों से राजभर ने कहा कि, पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक एक हो। चुनाव आ गया तो जनरल को टिकट दे दिया। हम जनरल के विरोधी नहीं है, मगर अखिलेश यादव ने लेकर नाम पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक का, टिकट जनरल को दे दिया ।