H

आज से शुरु होगी अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की बिक्री

By: Richa Gupta | Created At: 25 August 2023 11:56 AM


अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए जहां टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। फैंस लंबे समय से इसकी टिकटों का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब ये खत्म हो गया है। दरअसल ICC द्वारा शुक्रवार की रात से इसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

bannerAds Img
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए जहां टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है वहीं दूसरी ओर इस मेगा टूर्नामेंट का आनंद लेने के लिए फैंस भी बेहद उत्साहित हैं। फैंस लंबे समय से इसकी टिकटों का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब ये खत्म हो गया है। दरअसल ICC द्वारा शुक्रवार की रात से इसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

टूर्नामेंट 19 नवंबर तक चलेगा

5 अक्टूबर को शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट 19 नवंबर तक चलेगा। इस अवधि के दौरान कुल 58 मैच खेले जाएंगे, जिनमें 10 अभ्यास मैच भी शामिल हैं। ये रोमांचक मैच देश भर के 12 प्रमुख स्थानों पर होंगे। इसके लिए टिकटों की बिक्री अगल अगल फेज में की जाएगी। जिसमें पहले फेज में गैर भारतीय मुकाबलों के टिकट खरीदे जा सकेंगे। इसके तहत फैंस 25-29 अगस्त तक बुकिंग कर सकते हैं।

इस तरह खरीदें वर्ल्ड कप की टिकट

टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले फैंस को www.cricketworldcup.com/register पर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद टिकट खरीदने के लिए फैंस आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। फैंस बुक माय शो, पेटीएम इंसाइडर समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर भी जाकर इसे खरीद सकते हैं। अब प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद फैंस को उस मैच का चयन करना होगा जिसकी टिकट खरीदनी है। इसके बाद अपने पसंदीदा बैठने की जगह का चयन करें। विशेष रूप से, अलग-अलग स्टैंडों की अलग-अलग कीमतें होंगी। अब डिटेल्स दर्ज करें और फिर भुगतान करें। आपको टिकट का कन्फर्मेशन प्राप्त होगा। चूंकि ई-टिकट BCCI द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए मैच से पहले निर्धारित काउंटर से टिकटों की हार्ड कॉपी लेना न भूलें।