H

CG NEWS : वोटर टर्न आउट एप के माध्यम से आमजन जान सकते हैं वोटर टर्न आउट की अद्यतन स्थिति...

By: Shivani Hasti | Created At: 07 November 2023 11:57 AM


banner
CG NEWS : Chhattisgarh Assembly Election 2023 : रायपुर 7 नवंबर /छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण में आम नागरिक मतदान की विधानसभावार जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर आज मतदान के दिन 7 नवंबर को पल-प्रतिपल देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण में विधानसभावार वोटर टर्न ऑउट की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।

इनके बीच मुकाबला

मंत्री मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, मोहन मरकाम और पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत पूर्व सीएम रमन सिंह का भविष्य दांव पर है. इसके अलावा भी कई ऐसे बड़े चेहरे हैं, जिनके सियासी सफर का फैसला होना है. जिनमें केदारनाथ कश्यप, नीलकंठ टेकाम, लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी, महेश गागड़ा, लखेश्वर बघेल, संतराम नेताम, जतिन जायसवाल, शंकर धुर्वा, गिरीश देवांगन, छविंद्र कर्मा, विक्रम मंडावी, यशोदा वर्मा

कुल विधानसभा क्षेत्र – 20

कुल अभ्यर्थी – 223 (पुरूष – 198, महिला 25 एवं तृतीय लिंग शून्य ) • मतदान का समय- प्रथम चरण में 20 विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय निम्नानुसार है- सुबह 07:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में अब तक 20 सीटों पर हुआ 22.18 % मतदान...