H

बजट सत्र के लिए विधायकों की तैयारी, 9 दिन के बजट सत्र में विधायकों ने पूछे 2303 सवाल

By: Richa Gupta | Created At: 07 February 2024 04:54 AM


मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत आज से हो रही है। ये सत्र 19 फऱवरी तक चलेगा। इस सत्र में डॉ. मोहन सरकार अनुपूरक बजट और लेखानुदान प्रस्तुत करेगी।

bannerAds Img
तक चलेगा। इस सत्र में डॉ. मोहन सरकार अनुपूरक बजट और लेखानुदान प्रस्तुत करेगी। इस सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी, सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभिभाषण से होगी। 9 दिन के बजट सत्र में विधायकों ने पूछे 2303 सवाल। 1163 तारांकित और 1140 अतारांकित कैटेगरी में किए गए शामिल।

233 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे

सरकार की योजनाओं और अन्य गतिविधियों को लेकर पूछे गए हैं सवाल। सत्र के दौरान 233 ध्यानाकर्षण के प्रस्ताव आएंगे। नियम 139 पर भी चर्चा के लिए विधायकों की ओर से सदन में प्रस्ताव दिए गए। पहले दिन नहीं होगा प्रश्नकाल। एक दिन में औसतन 288 सवालों के जवाब आएंगे। चार स्थगन प्रस्ताव और 233 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे।

8 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य होगा

7 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। जबकि 8 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य होगा। साथ ही साथ 9 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य, अशासकीय कार्य। 10-11 फरवरी को अवकाश घोषित किया गया है। 12 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य। 13 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य. 14 फरवरी को प्रश्नोत्तम, शासकीय कार्य। 15 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य। 16 फरवरी को प्रश्नोत्तर शासकीय, अशासकीय कार्य। 17-18 फरवरी को अवकाश और 19 फरवरी को प्रश्नोत्तर और शासकीय कार्य किया जाएगा।