H

CG NEWS : बस्तर से कवासी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस ने किया जीत का दावा, भाजपा पर लगाए कई आरोप बयान प्रवक्ता धनंजय ठाकुर...

By: Shivani Hasti | Created At: 27 March 2024 08:30 AM


bannerAds Img
CG NEWS: लोकसभा चुनाव के समय छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भारी घमासान मचा हुआ है। नेता चुनाव छोड़ आपसी में उलझे हुए हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बाद अब पूर्व मंत्री और जगदलपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा निशाने पर हैं। चुनाव के वक्त लखमा की मुसीबत बढ़ गई है जिससे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा- बस्तर लोकसभा सीट में कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भाजपा ने अब हार स्वीकार कर लिया है। और आदतन अनुसार जन्मजात भाजपा हमेशा से विपक्षी दाल के नेताओं से चरित्र हनन का प्रयास करती है। यह तो राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी के चरित्र पे खीचड़ उछालने वाले लोग है तो ये जब हमारे प्रत्यशी के ऊपर जो खीचड़ उछाल रहे है न यह इनकी मनोदशा है। और इनको यही सिखाया भी जाता है दुर्भाग्य की बात है 10 साल बाद भाजपा इस देश की जनता को बताने की स्थिति में नहीं है की नरेंद्र मोदी जी ने इस देश की जनता के लिए क्या की है ? सिवाए जुमला बाजी, केंद्रीय एजेंसी का दुरुप्रयोग करना और उटपुटांग बयान बाजी के आलावा ये तो चुनाव भर ऐसे ही करते रहेंगे। की नरेंद्र मोदी जी ने भाजपा को कही का नहीं छोड़ा है भाजपा नेताओं की मजबूरी है की कांग्रेस की नेताओं और प्रत्यशियों के खिलाफ दुष्प्रचार करना पर जनता समझदार है। और कवासी लखमा बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज कराएंगे।

Read More: CG NEWS : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ पर गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान, कहा -6 नक्सलियों के शव बरामद, तलाशी अभियान जारी.....