CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के जूनियर डॉक्टर्स ने अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर मोर्चा खोला है। जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड और रूरल पोस्टिंग की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। इसके सम्बन्ध में जूनियर डॉक्टर्स ने प्राचार्य के नाम आवेदन देते हुए हड़ताल करने की अनुमति भी मांगी है। जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि बार-बार ज्ञापन देने के बाद सिर्फ आश्वासन मिला है, समाधान नहीं हुआ है। मजबूरी वस अब अनिश्चितकालीन हड़ताल ही रास्ता है। डेंटल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स मंगलवार से दो सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। डॉक्टर्स अन्य राज्यों की तरह छात्रवृत्ति में वृद्धि और MBBS डॉक्टरों की तरह ग्रामीण सेवा पोस्टिंग की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।
Read More: CG NEWS : भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यकों को साधने के लिए सम्मेलन करने जा रही है सीएम भूपेश बघेल ने कहा की बीजेपी इतना जहर क्यों उगलते हैं