H

मोदी सरकार में मंत्रालय का बंटवारा होते ही आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान, बोले -एनडीए के घटक दलों को सिर्फ झुनझुना मिला

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 11 June 2024 10:32 AM


आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि, यह पहला संकेत है। भारतीय जनता पार्टी की जो कार्यशैली है, घटक दलों को समाप्त करना उसकी शुरुआत हो गई है।

bannerAds Img
देश की 18वीं लोकसभा का गठन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में अलग-अलग मंत्रालय की जिस तरह से जिम्मेदारी बीजेपी और एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों के सांसदों को दी है, इस पर विपक्ष का हमला जारी है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के गठन के बाद एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है।

NDA के घटक दलों को मिला केवल झुनझुना

आप नेता संजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, सोमवार को बीजेपी नेतृत्व वाली तथाकथित NDA सरकार के मंत्रालय की घोषणा हुई। तथाकथित गठबंधन इसलिए कहा क्योंकि अभी भी इस सरकार को मोदी 3.0 कहा जा रहा है। आप सांसद सिंह ने आगे तंज भरे अंदाज में कहा कि, NDA के घटक दलों का मंत्रालय देखें, तो न गृह मिला, न रक्षा, न वित्त, न विदेश, न वाणिज्य, न कृषि, न शिक्षा, न स्वास्थ्य, न दूरसंचार मिला केवल झुनझुना मिला है।

बीजेपी की कार्यशैली है, घटक दलों को समाप्त करना

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि, यह पहला संकेत है। भारतीय जनता पार्टी की जो कार्यशैली है, घटक दलों को समाप्त करना उसकी शुरुआत हो गई है। संजय ने आगे बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब ये लोग नवीन पटनायक के साथ थे तो उनके साथ कैसा बर्ताव किया। उद्धव ठाकरे का तीर कमान चुराया, शरद पवार की घड़ी चुरा ली। इन्होंने पार्टियों को तोड़ा है दस साल में। आप सांसद ने इस दौरान यह भी कहा कि, अभी जैसे झुनझुना मंत्रालय दिया है घटक दलों को, अब अगला चरण इन पार्टियों को खत्म करना होगा।

बीजेपी का स्पीकर बन गया तो तीन खतरे होगा

संजय सिंह ने आगे भारतीय जनता पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि, अगर भारतीय जनता पार्टी का स्पीकर बन गया तो तीन खतरे होगा। संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएंगी, एनडीए के घटक दलों को तोड़कर बीजेपी के साथ मिलाया जाएगा और कोई भी मनमाना बिल सरकार लेकर आएगी और विपक्ष के सवाल उठाने पर उसे मार्शल से बाहर फेंकवाया जाएगा।