Asia Cup 2023: भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, रोहित-गिल ने बल्ले से मचाया गदर
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 05 September 2023 11:47 AM
एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचा भारत - INDIA ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, रोहित-गिल का चला बल्ला।

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में भारत ने कल यानी की सोमवार को नेपाल की टीम को 10 विकेट से हराया है। बता दें कि, इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में भारत के नाम 3 अंक हो गए हैं। वहीं इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में प्रवेश कर लिया है। आपको बता दें कि, अब भारतीय टीम का मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।
पाकिस्तान पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है
आपको बता दें कि, पाकिस्तान टीम 3 पॉइंट्स के साथ पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं नेपाल दोनों मैच हारकर बाहर हो गया। श्रीलंका के कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर नेपाल को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 48.2 ओवर में 230 रन बनाए। जवाब में भारत ने 2.1 ओवर में 17 रन बनाए थे, फिर बारिश शुरु हो गई।
रोहित 74 और गिल 63 रन पर नाबाद रहे
अंपायर्स ने भारत को DLS मैथड के तहत 23 ओवर में 145 रन का रिवाइज्ड टारगेट दिया, जिसे कप्तान रोहित शर्मा और उनके जोड़ी दार पार्टनर गिल ने 20.1 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा 74 और शुभमन गिल 63 रन पर नाबाद रहे।