H

बलौदाबाजार हिंसा : पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया बोले - बलौदाबाजार की घटना सरकार का इंटेलिजेंस फेलियर है...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 11 June 2024 11:58 AM


कांग्रेस नेता शिव डहरिया ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं और उनके समर्थकों को बुलाकर बैठक लिया गया।

bannerAds Img
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम महकोनी में बीते दिनों जैतखाम में हुए तोड़फोड़ मामले में कार्रवाई से असंतुष्ट सतनामी सामाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी उग्र और हिंसक हो गए। इन उपद्रवियों ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग लगा दी। इसके साथ ही 100 से ज्यादा दोपहिया और 30 चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। वहीं बलौदाबाजार घटना के बाद पूरे शहर में 16 जून तक धारा 144 लागू कर दिया गया है। इस घटना को लेकर पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने राज्य की साय सरकार पर निशाना साधा है।

यह सरकार का इंटेलिजेंस फेलियर है – शिवकुमार डहरिया

बलौदाबाजार घटना पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि, जैतखाम काटने से विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। समाज ने न्यायिक जांच की मांग की थी। सही समय पर कार्रवाई नहीं की गई। भारतीय जनता पार्टी ने समाज की कोई बात नहीं सुनी और धरना प्रदर्शन के दिन न्यायिक जांच की घोषणा की गई। इस घटना को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस नेता डहरिया ने कहा कि, सरकार की पूरी तरह लापरवाही है, सरकार का इंटेलिजेंस फेलियर है। सतनामी समाज के लोग हमेशा प्रताड़ित हुए हैं, नहीं ध्यान दिये जाने की वजह से ये आंदोलन हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसी घटना हुई, यह बेहद शर्मनाक है।

समाज के लोगों के साथ बात करनी चाहिए - डहरिया

वहीं राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा के सतनामी समाज के लोगों से बात करने वाले बयान पर कांग्रेस नेता शिव डहरिया ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं और उनके समर्थकों को बुलाकर बैठक लिया गया। सरकार के कुछ लोगों के साथ बात कर लेना समाज के लोगों के साथ बात करना नहीं है। पूर्व मंत्री ने कहा कि, समाज के लोगों के साथ बात करनी चाहिए।