H

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सीएम डॉ मोहन यादव की तारीफ, बोले- मोहन यादव जी मध्य प्रदेश को दौड़ा रहे

By: Richa Gupta | Created At: 06 May 2024 07:52 AM


लोकसभा चुनाव को लेकर PM नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के इटावा में जनसभा करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बेहद प्रशंसा की।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव को लेकर PM नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के इटावा में जनसभा करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बेहद प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी में कोई भी कार्यकर्ता बड़े से बड़े पद पर पहुंच सकता है। इसलिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हमारे मोहन यादव जी मुख्यमंत्री के नाते मध्य प्रदेश को दौड़ा रहे हैं। ये है भाजपा की नीति और रीती। यह है बीजेपी का जीता जागता उदाहरण।

भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता बड़े-से-बड़े पद पर पहुंच सकता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, सपा जिस समाज का ठेकेदार होने का दावा करती हैं, ये भ्रम भी टूट जाएगा। ये या तो अपने परिवार का भला करते हैं, या अपने वोट बैंक का। आप लोग याद रखिए, आज भी सपा को पूरे प्रदेश में उम्मीदवार बनाने के लिए अपने परिवार के बाहर कोई यादव नहीं मिला। जबकि यह भाजपा है जिसमें कोई भी कार्यकर्ता बड़े-से-बड़े पद पर पहुंच सकता है।

सपा-कांग्रेस के नारे झूठे और नीयत में भी खोट है

पीएम ने आगे कहा यदुवंशियों के नाम पर राजनीति करने वाले, आपको शहजादे की आरती उतारनी हो तो उतारो। मोदी तो भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारेगा। सपा-कांग्रेस की बातें झूठी, वादे भी झूठे हैं। सपा-कांग्रेस के नारे झूठे और नीयत में भी खोट है। ये लोग लगातार झूठ बोलेंगे, उससे चाहे देश का, समाज का कितना ही नुकसान क्यों न हो। इन लोगों ने देश को कोरोना के संकटकाल में भी नहीं छोड़ा था।