H

CG NEWS : दाई-दीदी क्लीनिक वरदान साबित हो रही | CM भूपेश बघेल के फैसलों ने बदली छत्तीसगढ़ की तस्वीर

By: Shivani Hasti | Created At: 14 September 2023 01:01 PM


bannerAds Img
CG NEWS : मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिकों के माध्यम से अब तक करीब 2659 कैम्प लगाएं जा चुके हैं। दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से रायपुर, बिलासपुर एवं भिलाई नगर निगम क्षेत्र की झुग्गी बहुल बस्तियों में रहने वाली दो लाख 128 महिलाओं एवं बालिकाओं का उनके घर के पास ही दाई-दीदी क्लीनिक कैंप के माध्यम से इलाज किया गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन में महिला चिकित्सकों और महिला स्टॉफ की टीम पहुंचती है तथा जरूरतमंद महिलाओं एवं बालिकाओं की विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क जांच एवं इलाज करती है। इन मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा 43 हजार से ज्यादा महिलाओं का लैब टेस्ट किया गया तथा एक लाख 88 हजार 762 महिलाओं को निःशुल्क दवाईयां दी गई।

Read More: CG NEWS : विशेष विमान से रायगढ़ पहुँचे पीएम मोदी, कुछ ही समय पश्चात विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे