विधायक की प्रचार गाड़ी का युवाओं ने किया विरोध, रोड नही तो वोट नहीं के लगाए नारे
By: Richa Gupta | Created At: 15 November 2023 04:55 PM
अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा में विकास किस हद तक हुआ है,यह जमीनी स्तर पर देखते बनता है। कोतमा विधायक सुनील सराफ भले ही मंचो से विकास के लाख दावे करते हो लेकिन हकीकत क्या है यह उनके विधानसभा की जनता से सुनते हैं।

अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा में विकास किस हद तक हुआ है,यह जमीनी स्तर पर देखते बनता है। कोतमा विधायक सुनील सराफ भले ही मंचो से विकास के लाख दावे करते हो लेकिन हकीकत क्या है यह उनके विधानसभा की जनता से सुनते हैं।इसके साथ ही कोतमा विधानसभा अंतर्गत आने वाले नगर पालिका कोतमा के वार्ड नं. 11,कदम टोला के युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ का प्रचार करने आई गाड़ी व प्रचार कर रहे उनके समर्थकों को खूब खरी खोटी सुनाई।जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ के प्रचार वाहन सहित समर्थकों को उल्टे पांव वापस होना पड़ा।
समर्थकों को युवाओं ने उल्टे पांव वापस लौटा दिया
स्थानीय विधायक अपने विधायकी के कार्यकाल के दौरान अगर वोट लेने के बाद 5 साल झांकने भी न आए तो जनता का सवाल पूछना तो लाजमी है। हम बात कर रहे हैं कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पालिका कोतमा के वार्ड नं. 11 कदमटोला की जहा पर कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ के पक्ष में वोट देने की अपील करने प्रचार गाड़ी के साथ उनके समर्थकों को युवाओं ने उल्टे पांव वापस लौटा दिया। कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने आए लोगों को युवाओं ने खूब खरी खोटी सुनाई और रोड नही तो वोट नहीं के नारों के साथ सुनील सराफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।युवाओं ने प्रचार करने आई गाड़ी और उनके समर्थकों से विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक 5 साल हमारे मोहल्ले में झांकने तक नहीं आए।सड़क,आंगनबाड़ी भवन तक नहीं है वार्ड में पर विधायक ने 5 साल हमारे वार्ड में कोई भी काम नही किया।
पत्रकार हैं तो क्या वीडियो बनाएगा
वही कांग्रेस विधायक के समर्थको की गुंडागर्दी भी देखने को मिली,विरोध कर रहे युवाओं की खबर कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मी को उनके समर्थकों द्वारा वीडियो बनाने से मना किया गया और कहा गया कि पत्रकार हैं तो क्या वीडियो बनाएगा।कुछ दिन पूर्व ही भाजपा प्रत्याशी का प्रचार कर रहे युवाओं पर हमला हुआ था और पीड़ितों ने हमले के पीछे विधायक सुनील सराफ के समर्थको का हाथ होना बताया था जिसके बाद कोतमा पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला भी दर्ज किया।और कुछ दिन पहले कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा था जिसमे वह यह साफ साफ कहते नजर आ रहे थे कि जो कोई कांग्रेसी कांग्रेस का विरोध करेगा उसे कांग्रेस का कार्यकर्ता दौड़ा दौड़ा कर मारेगा।विधायक सुनील सराफ की इन बातों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधायक जी अब चुनाव जीतने के लिए गुंडा गर्दी पर उतारू हो गए हैं।जिस तरह से विधायक सुनील सराफ के समर्थक खुलेआम मीडियाकर्मी को धमका रहे हैं उससे यह साफ साफ नजर आता है कि विधायक सुनील सराफ के समर्थको को भी किसी का कोई डर भय नहीं है।