H

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने किया मतदान, मतदाताओं से कहा, बढ़ चढ़कर करें वोट

By: Richa Gupta | Created At: 17 November 2023 08:51 AM


मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मतदान किया। पत्नी स्मिता राजन के साथ किया मतदान। चार इमली के बूथ नंबर 152 पर किया मतदान।

banner
एमपी की 230 सीटों पर सुबह 07 बजे से होगी वोटिंग शुरू हो चुकी है। एमपी में 2 हजार 533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। प्रदेश की 230 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए गए है। प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 88 लाख, महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 72 लाख है।

IND24 पर अनुपम राजन ने मतदाताओं से की अपील

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मतदान किया। पत्नी स्मिता राजन के साथ किया मतदान। चार इमली के बूथ नंबर 152 पर किया मतदान। IND24 पर अनुपम राजन ने मतदाताओं से की अपील। अनुपम राजन ने कहा, बढ़ चढ़कर वोट करें अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। मध्य प्रदेश में अब तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। कहीं किसी तरीके की अप्रिय घटना नहीं हुई।