H

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास लोकसभा के चुनाव प्रचार पर

By: Richa Gupta | Created At: 08 May 2024 03:36 AM


मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया हैं। वहीं चौथे फेस के लिए लिए राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिए हैं।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया हैं। वहीं चौथे फेस के लिए लिए राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंदसौर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास लोकसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रोड़ शो कर जनता से आशिर्वाद लेंगे।

थांदला विधानसभा में रोड शो करेंगे

डॉ. मोहन यादव प्रातः 9.30 बजे मंदसौर में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक में शामिल होंगे। प्रातः 10.05 बजे मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के गरोठ विधानसभा के भानपुरा में जनसभा, प्रातः 11.20 बजे सुवासरा विधानसभा के शामगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। डॉ. मोहन यादव दोपहर 12.30 बजे रतलाम लोकसभा क्षेत्र के पेटलावद विधानसभा के अंबापाडा में पं. कमल किशोर जी नागर की कथा में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1.45 बजे थांदला विधानसभा में रोड शो करेंगे।

महिदपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे

सीएम डॉ मोहन यादव दोपहर 2.45 बजे उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के महिदपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे उज्जैन में युवा मोर्चा के सम्मेलन में शामिल होंगे। शाम 5.20 बजे देवास लोकसभा क्षेत्र के सोनकच्छ विधानसभा में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के पश्चात शाम 6.30 बजे सीहोर जिले के आष्टा में रोड शो में शामिल होंगे।