H

एमपी चुनाव में ओवैसी की पार्टी की एंट्री,बुरहानपुर से कांग्रेस के बागी नफीस मंशा खान को बनाया प्रत्याशी

By: Ramakant Shukla | Created At: 29 October 2023 01:03 PM


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव मे हैदराबाद के सांसद असदउद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम की एंट्री हो गई है। एआईएमआईएम की एंट्री मप्र के दक्खन का द्वार कहे जाने वाले अल्पसंख्यक बाहुल्य बुरहानपुर सीट से हुई है। पार्टी ने यहां कांग्रेस द्वारा अल्पसंख्यक को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज पूर्व नेता प्रतिपक्ष नफीस मंशा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बुरहानपुर पहुंचने पर नफीस मंशा खान का समाजजनों ने स्वागत किया।

banner
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव मे हैदराबाद के सांसद असदउद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम की एंट्री हो गई है। एआईएमआईएम की एंट्री मप्र के दक्खन का द्वार कहे जाने वाले अल्पसंख्यक बाहुल्य बुरहानपुर सीट से हुई है। पार्टी ने यहां कांग्रेस द्वारा अल्पसंख्यक को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज पूर्व नेता प्रतिपक्ष नफीस मंशा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बुरहानपुर पहुंचने पर नफीस मंशा खान का समाजजनों ने स्वागत किया।

बुरहानपुर से कांग्रेस के बागी नफीस मंशा खान को बनाया प्रत्याशी

इस मौके पर नफीस मंशा खान ने कांग्रेस पार्टी के फैसले के खिलाफ शिकायत लेकर भोपाल गए अल्पसंख्यक नेताओं की बेईज्जती से झल्ला कर यह फैसला किया। उन्होंने कहा बुरहानपुर के अल्पसंख्यकों ने 2018 के चुनाव में भी निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह को विधायक बनाया था, लेकिन वह भी जनता की कसौटी पर खऱे नहीं उतरे। कांग्रेस को बुरहानपुर की जनता सबक सिखाएंगी। उन्होंने कहा शहर के विकास और मूलभूत समस्याओं को मुद्दा बनाकर वह जनता के बीच जाएंगे। उधर कांग्रेस से बगावत कर नफीस मंशा खान के AIMIM में शामिल होने पर राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रिंकू टांक ने आरोप लगाया AIMIM बीजेपी की बी टीम है, और कांग्रेस यहां मजबूत होते देख बीजेपी अपनी हार को बचाने के लिए AIMIM को मैदान में उतार रही है चुनाव के समय पार्टी के खिलाफ खुलकर और पर्दे के पीछे अनुशासनहीन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएंगी। कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी के खंडवा बुरहानपुर क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा AIMIM बीजेपी की बी टीम होने का कांग्रेस का आरोप निराधार है। संसद से लेकर सड़क तक टीवी मीडिया में AIMIM ही बीजेपी का सबसे अधिक विरोध करती है। AIMIM के चुनाव मैदान में आने से बीजेपी को नहीं कांग्रेस को नुकसान होगा।