H

कन्याकुमारी में आज शाम से तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी

By: Richa Gupta | Created At: 30 May 2024 05:22 AM


देश में लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार आज यानी 30 मई की शाम से थम जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम से तमिलनाडु के कन्याकुमारी में तीन दिवसीय आध्यात्मिक दौरे पर रहेंगे।

bannerAds Img
देश में लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार आज यानी 30 मई की शाम से थम जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम से तमिलनाडु के कन्याकुमारी में तीन दिवसीय आध्यात्मिक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में जाकर ध्यान लगाएंगे।

विवेकानंद रॉक मेमोरियल में जाकर ध्यान लगाएंगे पीएम मोदी

भारत के आखिरी छोर यानी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल सूर्योदय और उफनती लहरों के लिए प्रसिद्ध स्थान है। इस स्थान पर मौजूद शिला पर एक समय पहले स्वामी विवेकानंद ध्यान लगाया करते थे। इस स्थान पर अब पीएम नरेंद्र मोदी ध्यान लगाने जा रहे हैं। 7वें चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद पीएम मोदी गुरुवार शाम 5:15 बजे कन्यकुमारी पहुंच जाएंगे। यहां पहुंचने के बाद वह सबसे पहले भगवती अम्मान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इस स्थान पर वह शनिवार दोपहर तक रूकेंगे। इस बीच पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में जाकर ध्यान लगाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी 1 जून की दोपहर 3:00 बजे एक शिला पर बनी महान कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दर्शन और माल्यार्पण करेंगे।

विशाल चट्टान पर बैठकर मेडिटेशन करेंगे

कन्याकुमारी में गुरुवार की शाम पहुंचने के बाद पीएम मोदी महासागर के मध्य में उभरे विशाल चट्टान पर बैठकर मेडिटेशन करेंगे। जानकारी के अनुसार, कन्याकुमारी में 30 जून की शाम से लेकर 1 जून तक पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ध्यानलीन रहेंगे। बता दें, इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2019 में केदारनाथ स्थित रुद्र गुफा में मेडिटेशन किया था। साल 2014 में पीएम मोदी छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतापगढ़ के दौरे पर गए हुए थे। कहा जाता है कि यहां शिवाजी ने अफजल खान के पेट को अपने बाघनख से फाड़ा था।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी के 45 घंटे के प्रवास को मद्देनजर सुरक्षा के कड़े समेत अन्य इंतजाम को सुनिश्चित कर लिया गया है। इस दौरान गुरुवार से लेकर शनिवार तक समुद्र तट पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा निजी नौकाओं के चलने पर भी रोक लगाई गई है। सुरक्षा के लिहाज से इस जिले में 2 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही कई सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की निगरानी करेगी।