H

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के चलते ट्रेफिक डायवर्जन, आज सोमनाथ से ​गांधी तिराहे तक बंद रहेगा आवागमन

By: payal trivedi | Created At: 04 June 2024 05:53 AM


दौसा में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग मंगलवार सुबह 8 बजे से पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी कॉलेज में शुरू होगी। इस दौरान जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे।

bannerAds Img
Jaipur: दौसा में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग मंगलवार सुबह 8 बजे (Rajasthan News) से पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी कॉलेज में शुरू होगी। इस दौरान जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे। मतगणना स्थल समेत आसपास के इलाके में 700 जवानों का पहरा रहेगा। वहीं भीड़ की आवाजाही रोकने के लिए सोमनाथ सर्किल से गांधी तिराहे के बीच बैरिकेड्स लगाए गए हैं और ट्रेफिक डायवर्जन भी रहेगा। पुलिस ने बताया कि 3 जून को रात 8 बजे से 4 जून शाम तक ट्रेफिक डायवर्जन रहेगा। इस दौरान सोमनाथ तिराहे से गांधी तिराहे तक आगरा रोड़ पर आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। ऐसे में वाहन बायपास रोड़ या​ फिर गणेशपुरा रोड़ होते हुए आवाजाही कर सकेंगे।

पीजी कॉलेज में इस प्रकार रहेगी एंट्री

मतगणना स्थल पर 4 जून को सुबह 6 बजे से साढ़े 7 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना स्थल के दरवाजा नंबर 1 से पर्यवेक्षक एवं जिले के समस्त उच्चाधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा मीडिया को प्रवेश दिया जाएगा। मीडिया के वाहन एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी के वाहन गेट नंबर 5 से प्रवेश कर पार्किंग किए जाएंगे। कॉलेज के गेट नंबर 2 से मतगणना दल व अन्य निर्वाचन कार्य में लगाए गए कर्मचारी प्रवेश कर सकेंगे। वे अपने वाहन गेट नंबर 5 प्रवेश कर पीजी ब्लॉक के पूर्व दिशा में खड़े करेंगे। दरवाजा नंबर 3 से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा। उनके वाहन गेट नंबर 5 से पीजी ब्लॉक के पूर्व दिशा में खड़े होंगे।

जांच के दौरान ये चीजें कराना होगा जमा

कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए परिसर (Rajasthan News) में प्रवेश करने वाले सभी की जांच मेटल डिटेक्टर से की जाएगी। जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति के पास हथियार, मोबाइल या अन्य किसी प्रकार का गैजेट नही होना चाहिए। धूम्रपान की सामग्री, माचिस, गुटखा, पान मसाला प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल तक लाए गए मोबाइल को गेट नंबर 2 व 4 पर तीन मोबाइल संग्रहण केंद्र पर मोबाइल जमा करना होगा।