H

शुरुआती रुझानों में एनडीए को टक्कर देता इंडिया गठबंधन, रायबरेली और वायनाड से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी आगे

By: Richa Gupta | Created At: 04 June 2024 04:08 AM


लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना आज मंगलवार 4 जून को शुरू हो गई है। शुरूआती रूझानों में इंडिया गठबंधन एनडीए को टक्कर देते हुए दिखाई दे रहा है।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना आज मंगलवार 4 जून को शुरू हो गई है। शुरूआती रूझानों में इंडिया गठबंधन एनडीए को टक्कर देते हुए दिखाई दे रहा है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव में अब नतीजों का वक्त आ गया है। सुबह 8 बजे मतगणना स्थलों पर स्ट्रॅान्ग रूम खुलगए हैं। सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती एक घंटे तक बैलेट पेपर के वोट गिने जाएंगे। पोस्टल बैलेट की गिनती होते ही ईवीएम मशीन खुलेगी। शाम तक 18वीं लोकसभा के सदस्यों और किसके सरकार बनेगी ये तस्वीर साफ हो जाएगी। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या बीजेपी नेतृत्व वाला एनडीए तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगा या विपक्षी इंडिया गठबंधन एनडीए से आगे निकलेगा। और प्रधानमंत्री मोदी को टक्कर दे पाएगा?

राहुल गांधी 103 वोटों से आगे

पोस्टल बैलेट की गिनती में रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी आगे हैं। केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी 103 वोटों से आगे हैं। कन्नौज से अखिलेश यादव आगे हैं। गांधीनगर सीट से अमित शाह आगे। तमिलनाडु की तूतीकोरिन सीट से डीएमके की कनिमोझी आगे चल रही हैं। गुना में बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे हैं। करनाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर पीछे चल रहे हैं।