H

छत्तीसगढ़ : साय सरकार में कई अधिकारी इधर से उधर

By: Sanjay Purohit | Created At: 05 February 2024 08:13 AM


जब किसी राज्य में नई सरकार बनती है तो परिवर्तन तो होना निश्चित ही रहता है.

bannerAds Img
जब किसी राज्य में नई सरकार बनती है तो परिवर्तन तो होना निश्चित ही रहता है। क्योंकि सरकार अपने हिसाब से ट्रांसफ़रपोस्टिंग करती है। छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसरों का ट्रांसफ़र होने के बाद अब सभी को आईपीएस और आईजी रेंज के अधिकारियों का ट्रांसफ़र होने का बेसब्री से इंतज़ार था। राज्य सरकार ने रेंज IG समेत करीब 25 जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला कर उन्हें नई जगहों पर पदस्थ किए गए है। अब राजधानी रायपुर रेंज के नए IG अमरेश मिश्रा और राजधानी रायपुर के नए SSP संतोष कुमार सिंह होंगे। वहीं वर्तमान के SSP प्रशांत कुमार अग्रवाल को बस्तर जिला भेजा गया है IPS डॉ. आनंद छाबड़ा, बद्री नारायण मीणा और अजय कुमार यादव को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही IPS दीपांशु विजय काबरा की सेवाएं को परिवहन विभाग से वापस लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है। IPS डी.रविशंकर को भी पुलिस अधीक्षक जशपुर के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त रायपुर के पद पर पदस्थ किया है। इस संबंध में गृह पुलिस विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है।