देहरादून : डेंगू के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया "महाअभियान"
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 13 September 2023 03:30 PM
आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने सभी वार्डों में घर-घर जाकर लार्वा साइट को चिन्हित किया व लार्वा को नष्ट किया।

देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चार दिन का महाअभियान शुरू कर दिया है । स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर यह महाअभियान शुरू किया गया। उन्होंने सभी अफसरों से वीसी के माध्यम से इसकी रोजाना रिपोर्ट तलब की है।
डेंगू को रोकने के लिए महाअभियान चलाया गया
मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के 24 हाई रिस्क वार्डों में डेंगू की रोकथाम के लिए महाअभियान चलाया गया। आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने सभी वार्डों में घर-घर जाकर लार्वा साइट को चिन्हित किया व लार्वा को नष्ट किया। इस दौरान 5340 घरों का भ्रमण किया गया, जहां कुल 252 बड़ी-छोटी लार्वा साइट को नष्ट किया गया।
डेंगू के लक्षण तेज बुखार और शरीर में दर्द है
आपको बता दें कि, डेंगू एक गंभीर जानलेवा बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से होता है, इसलिए मच्छरों से बचाव बहुत जरूरी है। डॉक्टरों द्वारा मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए घरों में पानी जमा नहीं होने देने की सलाह दी जाती है। डेंगू मरीजों को समय रहते ठीक इलाज नहीं मिलने पर जान को खतरा रहता है। डेंगू के लक्षण तेज बुखार और शरीर में दर्द है। अगर किसी को डेंगू बुखार है और उसे मच्छर काट ले और इसके बाद वहीं मच्छर किसी और को काट ले तो उस व्यक्ति को भी डेंगू हो जाता है। मच्छरों के काटने से मलेरिया और अन्य बीमारियां भी होती हैं।
डेंगू से बचने के उपाय
छत व घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें । पानी भरने के बर्तन टंकियां आदि को ढककर रखना सुनिश्चित करें। गड्ढों को मिट्टी से भर दें, ताकि वहां पानी का जमाव ना हो। मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। सप्ताह में एक बार टिन, डिब्बा, बाल्टी खाली करें और सुखाएं। सात दिन में एक बार कूलर का पानी खाली करें। सोते समय मच्छरदानी लगाएं।