बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र ने बीते दिनों सुपरस्टार सलमान खान के बारे में बात की है और सलमान खान की जमकर तारीफ़ भी की है !
70-80 के दशक में जो मैं था, वैसा ही सलमान आज है –
बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर्स में से एक धर्मेन्द्र का स्टारडम अपने समय में सबसे अलग था, उनकी हीमैन वाली इमेज से लेकर उनकी जिंदादिली के क़िस्से सब हमें खूब दिखाई सुनाई देती हैं लेकिन हाल ही में ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में आए सलमान खान के साथ धर्मेन्द्र ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें सलमान खान और धर्मेन्द्र एक-दूसरे का हाथ पकडे नज़र आ रहे हैं !
‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में सलमान खान के अलावा बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स शामिल हुए जिन्होंने धर्मेन्द्र से भी मुलाक़ात की और धर्मेन्द्र ने सबसे बात करते हुए कहा कि मैं इस जनरेशन के सभी एक्टर्स से बहुत प्यार करता हूं और सब मेरे लिए मेरे बेटे सनी की तरह ही हैं लेकिन धर्मेन्द्र ने सलमान के बारे में बात करते हुए कहा कि सलमान की बात कुछ अलग है क्यूंकि ये ठीक वैसा ही है जैसा मैं अपने 70-80 के दशक में हुआ करता था, दबंग, निडर और सबकी मदद करने वाला !

आगे सलमान के लिए बोलते हुए धर्मेन्द्र ने कहा कि इसका बेचारे का ऐसा है कि ये आह भी करता है तो होजाता है बदनाम और वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चे नहीं होते !
सलमान का आने वाला काम –
शाहरुख खान की फिल्म ‘pathan’ में कैमिओ रोल करने के बाद ‘किसी का भाई किसी की जान’ में लीड रोल में एक्टिंग करने के बाद अब 10 नवम्बर को आने वाली ‘टाइगर 3’ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं !
Read More: सन्नाटे को चीरने वाला डायलाग ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई ?’